Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Pakistan F-16 jets intercepted delhi kabul spicejet flight - Sabguru News
होम World Asia News PAK की नापाक हरकत, भारतीय विमान का एक घंटे तक F-16 से किया पीछा

PAK की नापाक हरकत, भारतीय विमान का एक घंटे तक F-16 से किया पीछा

0
PAK की नापाक हरकत, भारतीय विमान का एक घंटे तक F-16 से किया पीछा
pakistan-f-16-jets-intercepted-delhi-kabul-spicejet-flight
pakistan-f-16-jets-intercepted-delhi-kabul-spicejet-flight
pakistan-f-16-jets-intercepted-delhi-kabul-spicejet-flight

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने और बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है। वह आये दिन देश में अशांति फैलाने के मकसद से आतंकवादियों की सीमा पर घुसपैठ कर रहा है। लेकिन वह अपने नापाक इरादों में कामयाब नहीं हो रहा है। लेकिन हाल ही में पाकिस्तान के फाइटर जेट F-16 ने भारत विमान का एक घंटे तक पीछा किया।

जी हाँ, पाकिस्तान के फाइटर जेट F-16 ने नई दिल्ली से काबुल जा रहे स्पाइसजेट के विमान का अपनी हवाई सीमा में करीब एक घंटे तक पीछा किया। यह घटना 23 सितंबर की है। पाकिस्तान के दो F-16 विमानों ने स्पाइसजेट के विमान को हवा में रोकने की कोशिश की। इस स्पाइसजेट विमान में 120 यात्री सवार थे। खास बात यह भी है कि यह घटना उस समय हुई जब पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र भारत के लिए बंद नहीं था।

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, स्पाइस जेट के पायलट ने F 16 के पायलट से कहा, ‘यह स्पाइसजेट, भारतीय कमर्शियल विमान है जो यात्रियों को लेकर काबुल जा रहा है।’

कोड गलती हुआ
सूत्रों के अनुसार, हर फ्लाइट का अपना कोड होता है, जैसे स्पाइसजेट को ‘SG’ के नाम से जाना जाता है। पाकिस्तानी ATC ने गलती से स्पाइसजेट के कोड को IA मान लिया। पाकिस्तानी एटीसी (एअर ट्रैफिक कंट्रोल) ने मैसेज दिया कि भारत की तरफ से IA कोड का एक विमान पाकिस्तान की तरफ आर रहा है। यह सिग्नल मिलने के बाद F-16 विमान तुरंत हरकत में आ गए और स्पाइस जेट का पीछा करना शुरू कर दिया।