Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भारत के हमले से पाकिस्तान का मुंह बंद - Sabguru News
होम Breaking भारत के हमले से पाकिस्तान का मुंह बंद

भारत के हमले से पाकिस्तान का मुंह बंद

0
भारत के हमले से पाकिस्तान का मुंह बंद
india-attack-on-pak
india-attack-on-pak
india-attack-on-pak

भारत के हमले से पाकिस्तान का तो मुंह बंद होना तय है इसके अलावा भारतीय सेना के लिए जो पाकिस्तान बयान बाजी करता है उसका भी बंद होने वाला है और ना केवल पाकिस्तान का बल्कि और विपक्ष पार्टियों का अभी जो कि नरेंद्र मोदी की तरफ उंगली उठाने से बाज नहीं आती थी।

क्योंकि इस बार जो वायु सेना ने पाकिस्तान पर हमला किया है उसका वीडियो भी प्रसारित होने की संभावना जताई जा रही है जिसमें पाकिस्तान पर हमले का पूरा दृश्य साफ साफ नजर आने वाला है आपको बता दें कि भारत ने पाकिस्तान पर अपने विमान जिसका नाम मिराज है जिससे हमला किया है और पाकिस्तान के 200 से 300 आतंकी ढेर का डाले हैं अब इस पर जो भी पाकिस्तानी सेना अपने झूठे बयान बाजी कर दी थी।

उनको इसका मुंहतोड़ जवाब मिलेगा और पाकिस्तान के हर एक शख्स को यह पता लग जाएगा कि भारत से पंगा लेना कितना खतरनाक साबित हो सकता है इस हमले के पहले भारत में पाकिस्तान के खिलाफ कुछ व्यापार खत्म भी उठा लिए हैं जैसे कि most favoured nation (MFN) और वहां जो टमाटर के भाव भारत ने इतने बढ़ा दिए उसका असर भी पाकिस्तान को भुगतना ही पड़ रहा है।