भारत के हमले से पाकिस्तान का तो मुंह बंद होना तय है इसके अलावा भारतीय सेना के लिए जो पाकिस्तान बयान बाजी करता है उसका भी बंद होने वाला है और ना केवल पाकिस्तान का बल्कि और विपक्ष पार्टियों का अभी जो कि नरेंद्र मोदी की तरफ उंगली उठाने से बाज नहीं आती थी।
क्योंकि इस बार जो वायु सेना ने पाकिस्तान पर हमला किया है उसका वीडियो भी प्रसारित होने की संभावना जताई जा रही है जिसमें पाकिस्तान पर हमले का पूरा दृश्य साफ साफ नजर आने वाला है आपको बता दें कि भारत ने पाकिस्तान पर अपने विमान जिसका नाम मिराज है जिससे हमला किया है और पाकिस्तान के 200 से 300 आतंकी ढेर का डाले हैं अब इस पर जो भी पाकिस्तानी सेना अपने झूठे बयान बाजी कर दी थी।
उनको इसका मुंहतोड़ जवाब मिलेगा और पाकिस्तान के हर एक शख्स को यह पता लग जाएगा कि भारत से पंगा लेना कितना खतरनाक साबित हो सकता है इस हमले के पहले भारत में पाकिस्तान के खिलाफ कुछ व्यापार खत्म भी उठा लिए हैं जैसे कि most favoured nation (MFN) और वहां जो टमाटर के भाव भारत ने इतने बढ़ा दिए उसका असर भी पाकिस्तान को भुगतना ही पड़ रहा है।