लाहौर। पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने शनिवार को दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को हल्का दिल का दौरा पड़ा है। मीर ने कहा कि नवाज शरीफ को दिल का दौरा उस समय पड़ा जब उनका लाहौर के सर्विसेज अस्पताल में उपचार चल रहा था।
हामिद ने ट्वीट किया,“पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को लाहौर के सर्विसेज अस्पताल में दिल का दौरा पड़ा। डाक्टरों ने कहा कि नवाज को दिल के दौरे से बचा लिया गया किंतु वह कमजोरी महसूस कर रहे हैं।”
नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में आज इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने न्यायालय को बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री का स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है।
रिपोर्टों के अनुसार नवाज शरीफ की मां शमीमा बेगम भी शनिवार को अपने बीमार पुत्र से मिलने के लिए सर्विसेज अस्पताल पहुंची।
नवाज शरीफ के रक्त में प्लेटलेट्स की संख्या में तेजी से आई गिरावट आने के बाद इस सप्ताह सर्विसेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में भर्ती कराने के बाद से पूर्व प्रधानमंत्री की सेहत और खराब हुई है। रक्त चढ़ाने के बाद हालांकि प्लेटलेट्स सामान्य हो गया था किंतु बाद में फिर घट गया। उन्हें फिर खून चढ़ाया गया और उसके बाद से उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।