इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने कराची और भारत में राजस्थान के जोधपुर के बीच चलने वाली साप्ताहिक थार एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुक्रवार की मध्य रात से बंद कर दिया है।
पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने संवाददाता सम्मलेन में कहा कि थार एक्सप्रेस का संचालन शुक्रवार की मध्य रात्रि से जबकि समझौता एक्सप्रेस का संचालन शनिवार से बंद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत से भारत के गुजरात के बीच चलने वाली सिर्फ एक ट्रेन सेवा जारी रहेगी।
इससे पहले गुरुवार को पाकिस्तान ने बीच रास्ते में ही समझौता एक्सप्रेस को रोक दिया था। उल्लेखनीय है कि कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ व्यापारिक संबंध खत्म कर दिए थे।