नयी दिल्ली । जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवांतिपोरा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के काफिले पर हमले के बाद देशभर में जनता में आक्रोश को ध्यान में रखते हुए नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग की सुरक्षा व्यवस्था बढा दी गई है।
अवांतिपोरा में गुरुवार को हुए फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए और बड़ी संख्या में घायल हुए हैं। इस घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। चाणक्यपुरी के शांतिपथ पर स्थित उच्चायोग के आसपास अधिक पुलिस बल तैनात किया गया है।
इससे पहले आज को मंत्रिमंडल की सुरक्षा समिति की बैठक हुई जिसमें पाकिस्तान का विशेष राष्ट्र का दर्जा वापस ले लिया गया। इसके अलावा अंतराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान को अलग-थलग करने के लिए विदेश मंत्रालय सभी कूटनीतिक कदम उठायेगा।