इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक हिंदू व्यापारी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) सुक्कुर ने पत्रकारों को बताया कि हत्या को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा घटना से आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने अब राजमार्ग पर जाम हटा दिया है।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक सिंध प्रांत के घोटकी जिले के डहारकी कस्बे में व्यापारी सतान लाल की सोमवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सतान की जमीन पर कपास की फैक्ट्री और आटा चक्की का उद्घाटन हुआ था, जहां कुछ लोगों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि हमें पहले लगा कि यह समुदाय के आध्यात्मिक नेता सेन साधराम साहब का स्वागत करने के लिए हवाई फायरिंग की गई है। घटना के विरोध में मंगलवार को बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया।
रिपोर्ट के मुताबिक कुछ महीने पहले वायरल हुए वीडियो में सतान ने कहा था कि वे मुझे जान से मारने, मेरी आंखें फोड़ने और मेरे हाथ-पैर काटने की धमकी दे रहे हैं। वे मुझे पाकिस्तान छोड़ने के लिए कह रहे हैं। मैं इस देश का हूं और यहां मरना पसंद करूंगा लेकिन किसी के सामने आत्मसमर्पण नहीं करुंगा। उन्होंने यह भी कहा था कि सड़क के किनारे की जमीन मेरी है और वह इसे क्यों छोड़ दें।