अजमेर। भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर अभिनंदन सिंह को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा शुक्रवार को रिहा करने की घोषणा को ख्वाजा की नगरी अजमेर में ‘ख्वाजा का करम’ करार दिया जा रहा है।
अजमेर दरगाह शरीफ में मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि गरीब नवाज ने दुआ कुबूल करके पाकिस्तानी सेना और हुकुमरानों को सदबुद्धि दी जिससे प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी संसद में अभिनंदन को रिहा करने की घोषणा की।
खादिम मुन्नवर चिश्ती ने जांबाज अभिनंदन की सकुशल वापसी के लिए आज अजमेर दरगाह शरीफ में दुआ की और उनकी सलामती की ख्वाजा साहब से दुआ मांगी। परिणामस्वरूप उनकी दुआ हाथों हाथ कबूल हुई। इसको लेकर पूरे दरगाह शरीफ में चर्चा का माहौल है।
इस मौके पर मौजूद मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि भारत अमन चैन, शांति वाला देश है। यहां आतंक और आतंकवादियों के लिए कोई जगह नहीं है। दरगाह शरीफ में अभिनंदन की रिहाई को लेकर मुस्लिम समाज में खुशी का माहौल देखा गया।
Good News : विंग कमांडर अभिनंदन को शुक्रवार को रिहा करेगा पाकिस्तान