Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Pakistan issues order to freeze assets, impose travel ban on global terrorist masood Azhar-पाकिस्तान ने मसूद अजहर की विदेश यात्रा पर लगाई रोक, सम्पत्ति सील करने के आदेश - Sabguru News
होम World Asia News पाकिस्तान ने मसूद अजहर की विदेश यात्रा पर लगाई रोक, सम्पत्ति सील करने के आदेश

पाकिस्तान ने मसूद अजहर की विदेश यात्रा पर लगाई रोक, सम्पत्ति सील करने के आदेश

0
पाकिस्तान ने मसूद अजहर की विदेश यात्रा पर लगाई रोक, सम्पत्ति सील करने के आदेश

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र की ओर से ‘वैश्विक आतंकवादी’ घोषित किए जाने के बाद उसकी विदेश यात्रा पर रोक लगा दी है और उसकी संपत्तियों काे सील करने के आदेश दिए हैं।

शुक्रवार को मीडिया में आयी रिपोर्टाें के मुताबिक मसूद के हथियार तथा गोलाबारी की खरीद-बिक्री करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

sabguru.com/18-22 संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की इस्लामिक स्टेट और अल -कायदा पर गठित समिति ने बुधवार को अल-कायदा से संबंध होने के कारण मसूद को ‘वैश्विक आतंकवादी’ घोषित किया था। मसूद के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के इस कदम को भारत की कूटनीतिक जीत मानी जा रही है।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के फिदायीन हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे। इसको लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव काफी बढ़ गए थे तथा भारतीय वायु सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ पाकिस्तान के बालकोट में हवाई हमले भी किए थे।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को जारी एक अधिसूचना में कहा कि संघीय सरकार मसूद अजहर के खिलाफ पारित प्रस्ताव 2368 (2017) को पूरी तरह लागू करने का आदेश जारी करती है। अधिसूचना के मुताबिक सरकार ने अधिकारियों को अजहर के खिलाफ लगाये प्रतिबंधों को उचित तरीके से लागू करने का आदेश दिया है।

अमरीका, ब्रिटेन और फ्रांस की ओर से अजहर को कालीसूची में डालने के प्रस्ताव पर चीन की ओर से लगाए गए वीटो हटा लिये जाने के बाद संयुक्त राष्ट्र ने उसे (अजहर को) ‘वैश्विक आतंकवादी’ घोषित किया।

पुलवामा हमले के तुरंत बाद अमरीका, ब्रिटेन और फ्रांस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 अल कायदा प्रतिबंध समिति के समक्ष अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के लिए फरवरी में प्रस्ताव लाया था।