इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सबसे बड़े टेलीविजन नेटवर्क जियो न्यूज का देश के बहुत से हिस्सों में प्रसारण पर रोक लगा दी गई है।
न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक केबल आपरेटरों के जरिये जियो न्यूज के प्रसारण पर रोक लगाए जाने की कार्रवाई को सेना द्वारा सामान्य संस्थानों को झुकाने की मंशा के रूप में देखा जा रहा है।
जियो न्यूज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मीर इब्राहीम रहमान ने कहा कि देश में 80 प्रतिशत स्थानों पर जियो का प्रसारण रोक दिया गया है।
इस बीच पाकिस्तान इलेक्ट्रानिक मीडिया नियामक प्राधिकरण ने जोर देते हुए कहा कि जियो न्यूज के प्रसारण पर राेक लगाने में उसका कोई हाथ नहीं है और केबल आपरेटरों को जियो का प्रसारण अवरद्ध नहीं किये जाने जा निर्देश जारी करते हुए नोटिस भी दिया गया है। द कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स ने जियो नेटवर्क पर सेंसरशिप को लेकर चिंता जताई है।