अमृतसर। श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर गुरुद्वारा श्री ननकाना साहब (पाकिस्तान) में होने वाले समारोह में शामिल होने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) की ओर से 1303 सिख श्रद्धालुओं का जत्था मंगलवार (05 नवंबर) को पाकिस्तान के लिए रवाना होगा।
एसजीपीसी के मुख्य सचिव डॉ. रूप सिंह ने सोमवार को बताया कि शिरोमणि समिति की ओर से 1645 श्रद्धालुओं के पासपोर्ट वीजा के लिए भेजे गए थे। इनमें से 1303 श्रद्धालुओं को वीजा लगा है। जबकि 342 श्रद्धालुओं को पाकिस्तान दूतावास की तरफ से वीजा जारी नहीं किये गए।
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान जाने वाले जत्थों का नेतृत्व शिरोमणि समिति सदस्य गुरमीत सिंह बूह, बाबा चरनजीत सिंह जस्सोवाल और भाई अजायब सिंह अभ्यासी करेंगे। यह जत्था 13 नवंबर को भारत लौटेगा।