Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
उम्मीद टूटी, किस्मत रूठी, पाकिस्तान विश्वकप से बाहर - Sabguru News
होम Sports Cricket उम्मीद टूटी, किस्मत रूठी, पाकिस्तान विश्वकप से बाहर

उम्मीद टूटी, किस्मत रूठी, पाकिस्तान विश्वकप से बाहर

0
उम्मीद टूटी, किस्मत रूठी, पाकिस्तान विश्वकप से बाहर

लंदन। ओपनर इमाम उल-हक (100) के शानदार शतक से पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच में नौ विकेट पर 315 रन बनाए और इसके साथ ही वह विश्वकप से बाहर हो गया।

पाकिस्तान को 315 रन बनाने के बाद यदि सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना था तो उसे बांग्लादेश को सात रन या उससे कम के स्कोर पर आउट करना था लेकिन बांग्लादेश के दो ओवर में आठ रन बनाने के साथ ही पाकिस्तान आधिकारिक रुप से विश्वकप से बाहर हो गया।

ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं और शनिवार को भारत तथा श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया तथा दक्षिण अफ्रीका के मैचों से यह फैसला होगा कि ऑस्ट्रेलिया और भारत में कौन सी टीम नंबर एक और दो पर रहेगी। इंग्लैंड की टीम तीसरे और न्यूजीलैंड की टीम चौथे स्थान पर रहेगी। सेमीफाइनल में नंबर एक टीम का चौथे नंबर की टीम और नंबर दो टीम का तीसरे नंबर की टीम से मुकाबला होगा।

पाकिस्तान के लिए सांत्वना की बात यही रही कि उसने अपने आखिरी मैच में 315 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जहीर अब्बास ने पाकिस्तान की टीम के लिए कहा है कि उसने जिस तरह टूर्नामेंट में वापसी की थी वह उसके लिए गौरव की बात थी और टूर्नामेंट को लेकर उसे निराश नहीं होना चाहिए।

इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर इस उम्मीद के साथ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया कि वह 400 से ऊपर का स्कोर बनाए और बांग्लादेश को 84 से नीचे आउट कर मुकाबला जीते। लेकिन पाकिस्तान की टीम 315 रन ही बना सकी।

पाकिस्तान के लिए उनके ओपनर इमाम-उल-हक ने 100 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 100 रन बनाए और वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर हिट विकेट आउट हुए। इमाम उल-हक ने दूसरे विकेट के लिए बाबर आजम के साथ 157 रन की साझेदारी की। आजम ने 98 गेंदों पर 96 रन में 11 चौके लगाए।

मोहम्मद हफीज ने 25 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 27 रन और इमाद वसीम ने 26 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के के सहारे 43 रन बनाए। बाद के बल्लेबाज कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए।

मुस्ताफिजुर ने लगातार दूसरे मैच में पांच विकेट हासिल किए। उन्होंने 10 ओवर में 75 रन देकर पांच विकेट लिए। मुस्ताफिजुर ने अपना दूसरा विकेट लेते हुए वनडे में 54 मैचों में 100 विकेट पूरे कर लिए। मुस्ताफिजुर ने भारत के खिलाफ पिछले मुकाबले में ही 59 रन पर पांच विकेट लिए थे। मुस्ताफिजुर के अलावा मोहम्मद सैफुद्दीन ने नौ ओवर में 77 रन पर तीन विकेट हासिल किए।

बांग्लादेश ने जीत के साथ अपना अभियान समाप्त करने का जज्बा नहीं दिखाया और टीम 221 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन ने 77 गेंदों में छह चौकों की मदद से 64 रन बनाए और इस टूर्नामेंट में 600 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बने।

सौम्य सरकार ने 22, लिटन दास ने 32 और महमूदुल्लाह ने 32 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन आफरीदी ने अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 35 रन पर छह विकेट झटके जबकि शादाब खान को 59 रन पर दो विकेट मिले। आफरीदी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।