स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली ने भारत के हरियाणा की शामिया आरजू से निकाह कर लिया है। ये शादी भारत या पाकिस्तान की बजाय दुबई में हुई। हसन से पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मालिक भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से निकाह किया था। दोनों की शादी में परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल हुए। शादी की रश्में कुछ दिन पहले ही शुरू हो गई थी। बता दें, इससे पहले इस प्रेमी जोड़े ने अपना प्री-वेडिंग शूट भी करवाया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बता दें, शामिया एयर अमीरात में फ्लाइट इंजीनियर हैं। वह मूल रूप से हरियाणा की है, लेकिन उनका परिवार दिल्ली में रहता है। शामिया ने मानव रचना यूनिवर्सिटी से बीटेक (एरोनॉटिकल) की डिग्री ली है। शामिया बेहद ही खूबसूरत है। वह दिखने में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लगती। खबरों के मुताबिक, रिसेप्शन पाकिस्तान में आयोजित किया जाएगा।
वहीं भारत की टेनिस स्टार और क्रिकेटर शोएब मलिक की पत्नी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने ट्वीट कर दोनों को बधाई दी है। सानिया ने लिखा, ‘बधाई हसन, आप दोनों को जिंदगी भर का प्यार और खुशियां, अब हमें Nandos से बेहतर पार्टी चाहिए।”
अब अगर हसन के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए नौ टेस्ट मैच और 53 वनडे खेले हैं। पाकिस्तान को साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में हसन अली ने गेंदबाजी में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद हसन अली के फॉर्म में गिरावट आई। इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्डकप 2019 के दौरान हसन अली संघर्ष करते हुए नजर आए थे।