Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Pakistan pacer wahab riaz indefinite break test cricket - Sabguru News
होम Sports Cricket आमिर के बाद इस पाकिस्तानी प्लेयर ने भी बनाई टेस्ट क्रिकेट से दूरियां, जानें नाम

आमिर के बाद इस पाकिस्तानी प्लेयर ने भी बनाई टेस्ट क्रिकेट से दूरियां, जानें नाम

0
आमिर के बाद इस पाकिस्तानी प्लेयर ने भी बनाई टेस्ट क्रिकेट से दूरियां, जानें नाम
pakistan-pacer-wahab-riaz-indefinite-break test cricket
pakistan-pacer-wahab-riaz-indefinite-break test cricket
pakistan-pacer-wahab-riaz-indefinite-break test cricket

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक-एक दिग्गज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट से दुरी बनाते जा रहे है। तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के संन्यास लेने के बाद वहाब रियाज ने टेस्ट से अनिश्चिकालीन ब्रेक ले लिया है। जी हाँ, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने वहाब के इस फैसले की जानकारी दी। वहाब का कहना है कि वे सीमित ओवर क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान देना चाहते है।

वहाब रियाज ने कहा, “पिछले एक दो सालों के टेस्ट और सीमित ओवर के मैचों के अपने प्रदर्शन की समीक्षा करने के बाद मैं इस फैसले पर पहुंचा हूँ।” वहाब ने अपने फैसले की जानकारी पीसीबी को देते हुए इस बात की पुष्टि की और जानकारी दी कि वे पाकिस्तान के फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट कायदे आजम ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे।

उन्होंने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट मैचों में 34.56 की औसत और 5.71 के इकॉनमी रेट से कुल 113 विकेट लिए हैं। उन्होंने आखिरी टेस्ट पिछले साल दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इससे पहले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के पेस अटैक की अगुआई करने वाले मोहम्मद आमिर भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। मोहम्मद आमिर ने 27 साल की उम्र में टेस्ट से संन्यास लेकर हर किसी हैरान किया हैं। इससे युवा खिलाड़ियों पर भी असर पड़ सकता है।