Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
PAKISTAN Pakistan's financial situation collapses - Sabguru News
होम World Asia News पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था ध्वस्त होने की कगार पर

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था ध्वस्त होने की कगार पर

0
पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था ध्वस्त होने की कगार पर
pakistans pm imran khan talks with germany on kashmir issue
PAKISTAN Pakistan's economy on the brink of collapse
PAKISTAN Pakistan’s economy on the brink of collapse

इस्लामाबाद | पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति और खराब हो गयी है तथा 2018-19 में देश का वित्तीय घाटा उसके इतिहास का सर्वाधिक 8.9 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

पाकिस्तान मीडिया ने बुधवार को वित्त मंत्रालय की आेर से दिये गये आंकड़ों के अनुसार 2018-19 में वित्तीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद के रिकॉर्ड 8.9 प्रतिशत पर आ गया है अर्थात 34 खरब 44 अरब रुपये हो गया जो बजट लक्ष्य का 82 प्रतिशत अधिक है। बजट में वित्तीय घाटा 19 खरब रुपये होने का अनुमान लगाया गया था।

गौरतलब है कि पाकिस्तान आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक यह घाटा 1979-80 के बाद से अब तक का सबसे बड़ा घाटा है। जून 2019 में इमरान सरकार ने वित्तीय घाटे को सकल घरेलु उत्पाद का 7.1 प्रतिशत पर लाने की संभावना जतायी थी जबकि वर्ष की शुरूआत में लक्ष्य 4.9 फीसदी था।

इस वर्ष 30 जून को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के दौरान खर्च और राजस्व मामलों समेत सभी प्रमुख वित्तीय सूचकांकों में भारी गिरावट दर्ज की गयी। आंकड़ों के मुताबिक खर्च घटाने के सभी प्रयास विफल साबित हुए तथा वित्तीय वर्ष के पहले तिमाही में ही राज्स्व वसूली में भारी गिरावट देखी गयी।