इस्लामाबाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंत्रियों को सौंपे गए कार्य में “ घाेर लापरवाही ” के लिए 27 मंत्रालयों को “ रेड लेटर” जारी किया है ।
प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से गुरुवार को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि इन मंत्रालयों के मंत्रियों को जो कार्य सौंपे गए थे, उन्होंने इसे पूरा करने में काफी देरी की और पूरा होने की रिपोर्ट जमा नहीं की ।
यह पहला मौका है जब मंत्रालयों को रेड लेटर जारी किया है जो अंतिम चेतावनी और संतुष्ट नहीं होने का संकेत है।पाकिस्तान मीडिया के अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंत्रालयों में प्रत्येक स्तर पर खाली पड़े पदों और नियुक्तियों की जानकारी सौंपने के लिए नौ सितंबर तक का समय दिया है। पत्र में उन अधिकारियों की जानकारी भी मांगी गई है जिनकी पदोन्नति होनी है किंतु उन्हें पदोन्नत नहीं किया गया है । इसके अलावा ऐसे सरकारी अधिकारियों जिनके खिलाफ तीन महीने से अनुशासनहीनता की जांच लंबित है उसका भी विवरण मांगा गया है । अधिसूचना में आगे कहा गया है कि पत्र संबंधित मंत्रालय और विभागों के प्रदर्शन रिपोर्ट का भी कारक होगा।