इस्लामाबाद। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद पाकिस्तान बौखला सा गया है। आये दिन कोई न कोई इस मुद्दे को लेकर भारत पर बयान देते रहते है। अब हाल ही में पूर्व पत्नी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) पर इस मुद्दे को लेकर निशाना साधा है। पूर्व पत्नी रेहम खान (Reham Khan) ने कहा कि कश्मीर में हालिया घटनाक्रम का कारण इमरान खान में निर्णय लेने की क्षमता का अभाव और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को खुश करने की कोशिश है।
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, “मैं कहूंगी कि कश्मीर का सौदा हो गया है। हमें शुरू से ही सिखाया गया कि कश्मीर बनेगा पाकिस्तान, , लेकिन इमरान खान ने इसका सौदा कर दिया।” रेहम खान ने इमरान खान को घेरा तो उनका ये इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। रेहम के मुताबिक, पांच अगस्त को कश्मीर मुद्दे पर घोषणा हुई, उनकी टीम के एक सदस्य ने उनको फोन करके बताया, “मैडम, आपने जो कहा वह सच हो गया।
उन्होंने कहा, “मोदी ने वहीं किया जो उनको करना था। उन्होंने वही किया जो करने के लिए उनको जनादेश मिला था, अनुच्छेद 370 को हटाने के लिए।” रेहम खान ने कहा, “लेकिन आपके प्रधानमंत्री इमरान खान को जिस दिन नीति संबंधी बयान (कश्मीर मसले पर) देना था, उन्होंने कहा, मैं जानता था वह (मोदी) ऐसा करने जा रहे हैं।”
इमरान ने कहा, “मैं यह जानता था, बिमशेक में उनसे जब मैं मिला जो मेरे प्रति उनका व्यवहार रुखा था। मैं यह तभी जान गया था जब पुलवामा (Pulwama Attack) की घटना हुई।”
रेहम खान ने सवालिया लहजे में कहा, “जब आपको मालूम था कि ऐसा होने जा रहा है तो आपने दोस्ती (मोदी से) का हाथ क्यों बढ़ाया और आप उनको मिस्ड कॉल क्यों दे रहे थे?” इसपर उन्होंने कहा, “जब आपको इसके बारे में मालूम था और आपने कुछ नहीं किया तो इसका मतलब यही है कि आप कुछ करने में सक्षम नहीं हैं या आप बहुत कमजोर हैं।”