भारत के खिलाफ लगातार जहर उगल उगल रहे पाकिस्तान की काली एक-एक करतूतों का पर्दाफास होता जा रहा है। यहां तक कि पाकिस्तान के लोग ही उसकी करतूतों का ढिंढोरा दुनिया भर में पीट रहे है। अब प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के नेता ने पाकिस्तान की पोल खोली है। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) से विधायक रहे बलदेव कुमार सिंह अब पाकिस्तान छोड़कर भारत आ गए हैं। पंजाब आकर उन्होंने आखिर पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार की कहानी बंया की।
बलदेव ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा है कि ना केवल अल्पसंख्यक बल्कि वहां तो मुस्लिम भी सुरक्षित नहीं हैं। हम पाकिस्तान में कई अनेको परेशानियों के बीच रहे हैं। मैं भारत सरकार से अनुरोध करता हूं कि मुझे यहां शरण दें। मैं वापस पाकिस्तान नहीं जाऊंगा।
उन्होंने कहा कि इमरान खान पर भरोसा था लेकिन सत्ता में आते ही उनके सुर बदल गए। वहां हिंदू और सिखों पर अत्याचार बढ़ते जा रहे है। आपको बता दें कि बलदेव कुमार सिंह पाकिस्तान के खैबर पख्तून ख्वा प्रांत के बारीकोट आरक्षित सीट से विधायक रहे हैं। आपको बता दें, बलदेव 12 अगस्त को तीन महीने के वीजा पर भारत आए हैं। उन्होंने कुछ महीने पहले ही अपने परिवार को पंजाब के लुधियाना में रिश्तेदारों के पास खन्ना भेजा है। वह अब पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहते हैं।