इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को आरोप लगाया कि कश्मीर मुद्दे पर विश्व समुदाय कुछ नहीं कर रहा है और अगर भारत तथा पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ा तो वही (विश्व समुदाय) इसके लिए जिम्मेदार होगा।
खान ने मुजफ्फराबाद में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर विधानसभा के सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि यदि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ तो इसका जिम्मेदार विश्व समुदाय होगा, क्योंकि कश्मीर की जटिल स्थिति को जानते हुए भी कुछ नहीं किया जा रहा है।
रेडियो पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक खान ने कहा कि पाकिस्तान ने इस मुद्दे को सभी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाया है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाये जाने को एक रणनीतिक चूक करार दिया है। दूसरी तरफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कश्मीर मुद्दे पर चर्चा करने का निर्णय लिया है।
इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाये जाने के परिप्रेक्ष्य में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष को पत्र लिखकर कश्मीर मुद्दे पर आकस्मिक सत्र बुलाए जाने की मांग की थी।