इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के सांसद रह चुके चर्चित टीवी होस्ट आमिर लियाकत के शव का परीक्षण करने के लिए पुलिस ने दफनाने की प्रक्रिया को रोक दिया है।
‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने शुक्रवार को बताया कि आमिर(49) कल अपने कराची स्थित आवास पर एक बंद कमरे में बेहोशी की हालत में मिले थे और कुछ समय बाद ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार आमिर की मौत के कारणों का पता लगाना जरूरी है और इसी कारण प्रशासन से कहा गया है कि उनके शव को कोल्ड स्टोरेज से ब्रिगेड पुलिस थाना लाया जाए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आमिर का शव पुलिस के अलावा किसी को नहीं दिया जाना चाहिए और अगर ऐसा किया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधिकारियों ने स्टोरेज रूम में जाकर आमिर के बेटे को शव परीक्षण के लिए तैयार करने का भी प्रयास किया। आमिर के परिजनों ने हालांकि शव परीक्षण की अनुमति देने से इनकार कर दिया। अब्दुल्ला शाह गाजी के मकबरे के परिसर में आमिर को दफनाने की तैयारी चल रही है।