एक बार फिर पाकिस्तान बेनकाब हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान ने जैश-ए- मोहम्मद के सरगना आतंकी मसूद अजहर को रिहा कर दिया है। बता दें कि मसूद अजहर लागातार भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता रहता। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान ने मसूद अजहर को ‘चोरी-छुपे’ रिहा किया है।
इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने राजस्थान के पास भारत-पाकिस्तान सीमा पर अतिरिक्त पाकिस्तानी सैनिकों की तैनाती के बारे में सरकार को सचेत किया है। इंटेलिजेंस ब्यूरो ने यह भी कहा है कि पाकिस्तान ने दो वांटेड आतंकवादियों को आतंकवादी कार्रवाई को अंजाम देने के लिए रिहा भी किया है।
इससे पहले 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने बडे़ हमले को आंजाम दिया था। इस हमले में सीआऱपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इसके इंटरनेशनल दबाव के चलते पाकिस्तानी एजेंसियों ने अजहर को हिरासत में ले लिया था।