इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने अहल-ए-सुन्नत वल जमात (एएसडब्ल्यूजे) नामक कट्टरपंथी सुन्नी इस्लामिक संगठन के नेता मोहम्मद अहमद लुधियानवी पर प्रतिबंध हटा लिया है। इसके अलावा उसका नाम आतंकवादियों की सूची से भी हटा दिया गया है।
पाकिस्तान सरकार ने आज एक आदेश जारी कर इस बात की जानकारी दी। लुधियानवी से प्रतिबंध हटने के बाद चुनाव आयोग अब यह विचार करेगा कि उसका संगठन आगामी 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव लड़ सकता है अथवा नहीं।
लश्कर-ए-झांगवी नामक गुट एएसडब्ल्यूजे से जुड़ा हुआ है। लश्कर-ए-झांगवी पाकिस्तान में कई हमले कर चुका है जिसमें सैकड़ों लोग मारे है। मारे गए ज्यादातर लोग अल्पसंख्यक शिया मुसलमान हैं। गौरतलब है कि एएसडब्ल्यूजे ने आगामी 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव में अपने कई उम्मीदवार खड़े किए हैं।