इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटों में 4000 से अधिक नए मामलों से संक्रमितों का कुल आंकड़ा एक लाख 98 हजार को लांघ गया जबकि इस दौरान 104 और मरीजों की संक्रमण के कारण मौत होने से मृतकों की संख्या चार हजार को पार कर गई। पाकिस्तान के शनिवार के कोरोना आंकड़ों के अनुसार कुल संक्रमित एक लाख 98 हजार 883 हो गए हैं। कुल मृतक 4035 हैं।
पिछले 24 घंटों में राजधानी इस्लामाबाद और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भी मामले तेजी से बढ़े हैं। सिंध प्रांत में कोरोना का कहर सबसे अधिक है। यहां संक्रमितों का आंकड़ा 76 हजार 318 पर पहुंच गया। पंजाब प्रांत 72880 मामलों के साथ दूसरा सर्वाधिक प्रभावित प्रांत है।
खैबर पख्तूनख्वा में संक्रमण के 24943 मामले आ चुके हैं। राजधानी इस्लामाबाद में भी कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। यहां गत दिवस के 11710 की तुलना में आज आंकड़ा 12 हजार को पार कर.12206 पर पहुंच गया। बलूचिस्तान में भी मामले पहले के 9946 की तुलना में दस हजार को पार कर 10116 हो गए।
गिलगित बाल्टिस्तान में 1467 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भी संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार को पार कर 1003 पर पहुंच गया। पाकिस्तान में कोरोना वायरस से 86906 मरीज ठीक हुए हैं।