नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि पाकिस्तान चाहता है कि हिंदुस्तान में नफरत, घृणा और आतंकवाद का माहौल बना रहे इसलिए वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत पर पटाखे फोड़ने का सपना देख रहे हैं, लेकिन उनकी यह हसरत पूरी होने वाली नहीं है।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को यहां पार्टी मुख्यालय में विशेष संवाददाता सम्मेलन में खान द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के पक्ष में बयान देने संबंधी सवाल पर कहा कि मोदी का पहले नवाज शरीफ से प्यार रहा है और अब इमरान खान उनका चहेता यार बन गया है।
उन्होंने कहा कि इमरान खानजी, एक बात समझ लीजिए, पाकिस्तान में मोदीजी की जीत के पटाखे नहीं फूटने वाले, क्योंकि वे 2019 का चुनाव नहीं जीतने वाले।
सुरजेवाला ने कहा कि पाकिस्तान के वजीरे आजम और आईएसआई की चाहत है कि एक ऐसा प्रधानमंत्री हिंदुस्तान में बना रहे जिससे देश में आंतरिक कलह और अशांति रहे। राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करे और खुद अपनी फिल्में बनवाए, जिसके संरक्षण में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से आतंकवाद फलता-फूलता रहे।
चीन और पाकिस्तान के रिश्ते मजबूत होते जाएं और किसी तरह भारत को अलग-थलग छोड़ दिया जाए तथा भारत की 70 सालों की तरक्की रुक जाए। पर इमरान खान इन मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होने वाले, क्योंकि 2019 में होगा ‘न्याय’ और वो लोग जो हमारे देश की गंगा-जमुनी तहजीब को नफरत, बंटवारे, घृणा से बांटना चाहते हैं, मोदी जी के नेतृत्व में वो सब धराशायी हो जाने वाले हैं।