पंजाब में एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का खुलासा हुआ है, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। 22 सितंबर को पंजाब के तरनतारन से आतंकी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) के 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। इसमें पता चला है कि पंजाब और आसपास के राज्यों में 26/11 जैसे हमले की साजिश थी। इसके लिए आईएसआई ने ड्रोन के जरिये पंजाब में AK-47 और दूसरे हथियारों का जखीरा पहुंचाया था।
आतंकियों को ISI की और से इसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए 5 AK 47 राइफल, 16 मैग्जीन और 472 कारतूस ड्रोन के जरिए भेजे गए थे। हमले के दौरान लाइव निर्देश देने के लिए ISI के हैंडलरों ने हथियारों की खेप के साथ सैटेलाइट फोन भी भेजे थे। आईएसआई ने 10 रुपये की नकली करंसी भी ड्रोन के जरिए भारत को भेजी थी।
जानकारी में बता दें कि पंजाब पुलिस ने कुछ दिन पहले खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के चार सदस्यों को भी गिरफ्तार किया था। पंजाब पुलिस के अनुसार, आईएसआई की तरफ से 10 बार ड्रोन भेजा गया लेकिन कम ऊंचाई पर उड़ने की वजह से इसकी जानकारी हमें नहीं मिल सकी।