Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Pakistan stops postal mail service from india - Sabguru News
होम World Asia News विभाजन और जंग के बाद भी पाक ने आज तक नहीं उठाया था यह कदम, लगाई इस सेवा पर रोक

विभाजन और जंग के बाद भी पाक ने आज तक नहीं उठाया था यह कदम, लगाई इस सेवा पर रोक

0
विभाजन और जंग के बाद भी पाक ने आज तक नहीं उठाया था यह कदम, लगाई इस सेवा पर रोक
pakistan stops postal mail service from india
pakistan stops postal mail service from india
pakistan stops postal mail service from india

नई दिल्ली। बालाकोट हवाई हमला और जम्मू-कश्मीर से अनुछेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। लेकिन पाकिस्तान ने हाल ही में एक ऐसा कदम उठाया है जो उसने भारत से विभाजन और जंग के बावजूद भी नहीं लिया था। पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच जारी डाक सेवा पर रोक लगा दी है। भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों को यह बड़ा झटका माना जा रहा है।

ऐसे में पिछले करीब डेढ़ महीने से भारत से जाने वाले कन्साइमेंट पर पाकिस्तान ने रोक लगा दी है। भारत की तरफ से आखिरी बार कन्साइनमेंट 27 अगस्त को गया था। इस वजह से भारतीय डाक प्रशासन ने देश से पाकिस्तान जाने वाले चिट्ठी-पत्रों को होल्ड पर रख दिया है। यह जानकारी पोस्टल सेवा (मेल और बिजनेस डेवलपमेंट) के निदेशक आरवी चौधरी ने दी।

वहीं केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत से डाक मेल सेवा बंद की है। प्रसाद ने साथ ही कहा कि पाकिस्तान का डाक मेल सेवा बंद करने का एकतरफा निर्णय अंतरराष्ट्रीय नियमों का सीधा उल्लंघन है। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान ने यह फैसला भारत को बिना नोटिस दिए किया है।