इस्लामाबाद। जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को किसी देश का साथ नहीं मिलने और अनुच्छेद 370 हटने से वह बेचैन है। इसी बेचैनी के बीच पाकिस्तान ने गजनवी बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने कराची के पास सोनमियानी उड़ान परीक्षण केंद्र से मिसाइल टेस्ट किया।
आपको बता दें, कश्मीर मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय स्तर से कुछ खास समर्थन नहीं मिलने के बाद पाक ने पहले ही बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण की धमकी दी थी। बताया जा रहा है कि इसकी रेंज 300 किमी. है। हालांकि, इसका इस्तेमाल हवाई नहीं, बल्कि सतह से सतह के लिए होगा।
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने बुधवार को कराची हवाई अड्डे के सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के 3 मार्गों को बंद कर दिया था। पाकिस्तान के सिविल एविएशन अथॉरिटी ने नोटिस टु एयरमेन (NOTAM) जारी करके बंदरगाहों को भी सतर्क रहने की सलाह दी थी।
पाक ने युद्ध की भी दी धमकी
पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे पर इस कदर बौखलाया हुआ है कि वह युद्ध जैसी धमकियां दे चुका है। यहां तक कि वह परमाणु बम की भी धमकी दे चूका है।