इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने सोमवार को सतह से सतह पर मार करने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल शाहीन-1 का सफल परीक्षण किया।
पाकिस्तानी सेना की मीडिया इकाई इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने बताया कि यह परीक्षण आर्मी स्ट्रेटजिक फोर्सेज कमान की संचालन तैयारियों का जायजा लेने के लिए किया गया। यह मिसाइल 650 किलोमीटर की दूरी तक हर तरह का मुखास्त्र ले जाने में सक्षम है।
इस अवसर पर आर्मी स्ट्रेटजिक फोर्सेज कमांड और स्ट्रेटजिक प्लांस डिवीजन के वरिष्ठ अधिकारी तथा वैज्ञानिक और इंजीनियर उपस्थित थे।