Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सुप्रीम कोर्ट ने परवेज इलाही को पंजाब का मुख्यमंत्री घोषित किया - Sabguru News
होम World Asia News सुप्रीम कोर्ट ने परवेज इलाही को पंजाब का मुख्यमंत्री घोषित किया

सुप्रीम कोर्ट ने परवेज इलाही को पंजाब का मुख्यमंत्री घोषित किया

0
सुप्रीम कोर्ट ने परवेज इलाही को पंजाब का मुख्यमंत्री घोषित किया

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की शीर्ष अदालत ने मंगलवार को पाकिस्तान तहरीके इंसाफ (पीटीआई) के उम्मीदवार परवेज इलाही को पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभालने का फैसला सुनाया है।

शीर्ष अदालत ने पंजाब विधानसभा के उपाध्यक्ष के फैसले को भी खारिज कर दिया जिसने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बेटे हमजा शाहबाज को अपनी सीट बरकरार रखने में मदद की। उच्चतम न्यायालय ने 22 जुलाई को मुख्यमंत्री चुनाव में पंजाब विधानसभा के उपाध्यक्ष दोस्त मजारी के फैसले के खिलाफ पीएमएल-क्यू नेता परवेज इलाही की याचिका पर फैसला यह सुनाया।

मजारी ने अनुच्छेद 63 (ए) का हवाला देते हुए पीएमएल-क्यू के 10 वोटों को खारिज कर दिया। अदालत ने मजारी के फैसले को अवैध भी करार दिया। अदालत ने कहा पंजाब विधानसभा के उपाध्यक्ष द्वारा जारी 22 जुलाई के फैसले को रद्द किया जाता है। अदालत ने हमजा की शपथ को वैध अधिकार के बिना और बिना कानूनी प्रभाव के करार देते हुए रद्द कर दिया।

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार इस आदेश ने परवेज इलाही को पंजाब का विधिवत चुना हुआ मुख्यमंत्री घोषित कर दिया। इलाही को 186 मत मिले थे जबकि हमजा को 179 मत मिले। पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंदियाल की तीन सदस्यीय पीठ ने भी पंजाब के राज्यपाल को रात 11:30 बजे इलाही को शपथ दिलाने का आदेश दिया। अदालत ने कहा कि अगर वह अपने कर्तव्यों का पालन करने से इनकार करते हैं तो राष्ट्रपति आरिफ अल्वी शपथ दिलाएंगे।