जम्मू। पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नौशेरा सेक्टर में भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया। इस घटना के बाद जम्मू हवाईअड्डे पर सभी विमानों के परिचालन को स्थगित करते हुए अलर्ट जारी किया गया है।
सूत्रों ने यहां कहा कि पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने बुधवार को जम्मू के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर और पुंछ में भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन कर घुस गए लेकिन भारतीय वायु सेना के विमानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें लौटने के लिए मजबूर कर दिया। आधिकारिक तौर पर हालांकि इस घटना की पुष्टि नहीं की जा सकी है।
पाकिस्तानी लड़ाकू विमान ने नौशेरा सेक्टर के पास काल्सियान में गोला बारूद के भंडार को निशाना बनाने के प्रयास किया लेकिन उसका निशाना चूक गया।
सूत्रों ने बताया कि इस घटना के बाद लेह, जम्मू, श्रीनगर और पठानकोट हवाईअड्डों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इन हवाईअड्डों पर नागरिक विमानों का परिचालन बंद कर दिया गया है।
पाकिस्तानी सेना मंगलवार की रात से ही अग्रिम चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर मोर्टार के जरिये गोलें दाग रही है। इसबीच राजौरी प्रशासन ने नियंत्रण रेखा के पांच किलोमीटर की परिधि में स्थित सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों को बुधवार को बंद रखने तथा आज निर्धारित सभी परीक्षाएं स्थगित करने का आदेश दिया।