पाकिस्तान जेल में बंद भारतीय नागरिक व पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव को आज (सोमवार) कांसुलर एक्सेस कराई जाएगी। हालांकि, भारत चाहता है कि उसे बिना किसी शर्त के राजनयिक मदद मिलनी चाहिए। बता दें, विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि जाधव (49) को ”राजनयिक संबंधों पर वियना कन्वेंशन, इंटरनेशनल न्याय अदालत (आईसीजे) के फैसले और पाकिस्तान के कानूनों के अनुरूप राजनयिक पहुंच उपलब्ध कराई जा रही है।
इससे पहले पाक सरकार ने पिछले महीने जाधव को सशर्त पहुंच मुहैया कराने का फैसला किया था। भारत ने बीते शुक्रवार को स्पष्ट किया था कि जाधव के लिए तुरंत, प्रभावी और अबाधित राजनयिक पहुंच चाहते हैं।
आपको जानकारी में बता दें, पाक का दावा है कि जाधव को पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने तीन मार्च, 2016 को जासूसी और आतंक के आरोप में बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया था। भारत इस मुद्दे को इंटरनेशनल कोर्ट ले गया था। इससे पहले पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में उन्हें मौत की सजा सुनाई गई।