Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पाकिस्तान करेगा पहली बार स्वदेश निर्मित उपग्रह का प्रक्षेपण
होम Business Gadget पाकिस्तान करेगा पहली बार स्वदेश निर्मित उपग्रह का प्रक्षेपण

पाकिस्तान करेगा पहली बार स्वदेश निर्मित उपग्रह का प्रक्षेपण

0
पाकिस्तान करेगा पहली बार स्वदेश निर्मित उपग्रह का प्रक्षेपण
Pakistan will launch the first indigenously built satellite
Pakistan will launch the first indigenously built satellite
Pakistan will launch the first indigenously built satellite

इस्लामाबाद । पाकिस्तान अगले महीने पहली बार स्वदेश निर्मित उपग्रह का प्रक्षेपण करेगा। उपग्रह के सफल रूप से प्रक्षेपित होने के बाद यह देश तकनीकी रूप से विकसशील देशों में शामिल हो जायेगा।

रेडियो पाकिस्तान की आज की रिपोर्ट के अनुसार विदेश विभाग के प्रवक्ता फैजल मोहम्मद ने रविवार को बयान जारी करके बताया कि 285 किलोग्राम वजनी ‘पाक टीईएस -आईए’ उपग्रह को अगले माह प्रक्षेपित किया जायेगा। उपग्रह का प्रक्षेपण 610 किलोमीटर की सन-सिंगक्रनस कक्ष से किया जायेगा।

डॉ़ मोहम्मद ने कहा कि सफल प्रक्षेपण के बाद यह उपग्रह मौसम, भूगोल और जलवायु के क्षेत्र में अनुसंधान में मददगार सिद्ध होगा। इसका रिमोट सेंसिंग में भी प्रयोग हो सकेगा।