Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Pakistan wins final T20 against South Africa by 27 runs, South Africa win Series 2-1 - पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका 27 रन से हराया, दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज 2-1 से नाम की - Sabguru News
होम World Asia News पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका 27 रन से हराया, दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज 2-1 से नाम की

पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका 27 रन से हराया, दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज 2-1 से नाम की

0
पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका 27 रन से हराया, दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज 2-1 से नाम की
Pakistan wins final T20 against South Africa by 27 runs, South Africa win Series 2-1
Pakistan wins final T20 against South Africa by 27 runs, South Africa win Series 2-1
Pakistan wins final T20 against South Africa by 27 runs, South Africa win Series 2-1

सेंचुरियन । मोहम्मद आमिर (27 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे और अंतिम ट्वंटी-20 मैच में बुधवार को 27 रन से हराकर सांत्वना भरी जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

पाकिस्तान ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 168 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनने के बाद मेजबान को नौ विकेट पर 141 रन पर रोक दिया। पाकिस्तान की पारी में नाबाद 22 रन बनने वाले और फिर 34 रन पर दो विकेट लेने वाले शादाब खान को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला जबकि दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे।

पाकिस्तान की पारी में ओपनर बाबर आजम ने 11 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 23, मोहम्मद रिजवान ने 22 गेंदों में 26 रन, आसिफ अली ने 20 गेंदों में 25 रन, कप्तान शोएब मालिक ने 18 और शादाब ने ने आठ गेंदों में तीन छक्के उड़ाते हुए नाबाद 22 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ब्यूरन हेंड्रिक्स ने 14 रन पर चार विकेट झटके।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से रैसी वान डेर डुसेन ने 35 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 41 तथा क्रिस मोरिस में मात्र 29 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए नाबाद 55 रन ठोके। मोहम्मद आमिर ने 27 रन पर तीन विकेट, शादाब ने 34 रन पर दो विकेट और फहीम अशरफ ने 38 रन पर दो विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान से घरेलू टेस्ट सीरीज 3-0, वनडे सीरीज 3-2 और ट्वंटी-20 सीरीज 2-1 से जीती।