Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
100वीं टी-20 जीत के साथ पाकिस्तान ने जीती सीरीज - Sabguru News
होम Sports Cricket 100वीं टी-20 जीत के साथ पाकिस्तान ने जीती सीरीज

100वीं टी-20 जीत के साथ पाकिस्तान ने जीती सीरीज

0
100वीं टी-20 जीत के साथ पाकिस्तान ने जीती सीरीज
Pakistan wins series with 100th T20 win
Pakistan wins series with 100th T20 win
Pakistan wins series with 100th T20 win

लाहौर। मोहम्मद नवाज (13 रन पर दो विकेट और नाबाद 18) के शानदार हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को रविवार को तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच में चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। पाकिस्तान ने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया था।

पाकिस्तान की यह 100वीं टी-20 जीत है और यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह पहली टीम बन गयी है।

दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 164 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। दक्षिण अफ्रीका ने एक समय अपने सात विकेट मात्र 65 रन पर गंवा दिए थे लेकिन डेविड मिलर ने 45 गेंदों पर पांच चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 85 रन ठोककर दक्षिण अफ्रीका को 164 रन तक पहुंचाया। पाकिस्तान की तरफ से जाहिद महमूद ने 40 रन पर तीन विकेट, हसन अली ने 29 रन पर दो विकेट और मोहम्मद नवाज ने दो ओवर में 13 रन देकर दो विकेट झटके।

पाकिस्तान की तरफ से ओपनर मोहम्मद रिजवान ने 30 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 42, कप्तान बाबर आजम ने 30 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 44, मोहम्मद नवाज ने 11 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के के सहारे नाबाद 18 और हसन अली ने सात गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों के सहारे नाबाद 20 रन ठोके।

हसन अली ने 19वें ओवर में लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारकर मैच समाप्त कर दिया। हसन अली ने इस ओवर की पहली गेंद पर भी छक्का मारा था। नवाज ने 17वें ओवर में एक छक्का और 18वें ओवर में दो चौके मारे थे। नवाज प्लेयर ऑफ द मैच बने जबकि मोहम्मद रिजवान को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।