इस्लामाबाद। सोलह साल के तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सीनियर क्रिकेट टीम में पहले ही पदार्पण करने के कारण घोषित अपनी आईसीसी अंडर-19 विश्वकप टीम से बाहर कर दिया है।
पीसीबी ने दलील दी है कि नवंबर में नसीम पाकिस्तान की सीनियर टीम के लिए पदार्पण कर चुके हैं, ऐसे में उन्हें जूनियर टीम में नहीं रखा जा सकता है, जबकि पाकिस्तान पहले ही अपनी अंडर-19 विश्वकप टीम घोषित कर चुका था जिसमें नसीम का नाम शामिल था।
16 साल 279 दिन उम्र के नसीम आस्ट्रेलिया की ज़मीन पर टेस्ट क्रिकेट टीम में पदार्पण करने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बने थे, उन्होंने ब्रिसबेन में पाकिस्तान के लिए पहले टेस्ट में पदार्पण किया था।
उन्होंने इसके बाद से दो और टेस्ट खेले हैं और कराची में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पांच विकेट निकाले थे जिसमें पाकिस्तानी टीम 263 रन से विजयी रही थी और सीरीज़ भी जीती थी।
अंडर-19 विश्वकप और पाकिस्तान की सीनियर टीम की मेज़बानी में बांग्लादेश के साथ सीरीज़ के कार्यक्रम को देखते हुए बोर्ड ने अपने स्टार युवा गेंदबाज़ को जूनियर टीम से हटा लिया है। पीसीबी के कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा कि आईसीसी अंडर-19 विश्वकप युवा क्रिकेटरों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जगह बनाने के लिहाज़ से बहुत अहम है।
नसीम ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तौर पर पदार्पण किया है। पीसीबी ने इसे ध्यान में रखते हुए उन्हें जूनियर टीम से हटा लिया है ताकि उनकी जगह अन्य किसी खिलाड़ी को विश्वकप में उतरने का मौका मिल सके।
वसीम ने कहा कि नसीम के हटने से हालांकि पाकिस्तान के आईसीसी अंडर-19 विश्वकप में मजबूती से चुनौती पेश करने को लेकर कोई खतरा नहीं है। हमारे चयनकर्ताओं ने विश्वकप के लिए एक मजबूत टीम उतारी है जिसमें अनुभव की कोई कमी नहीं है और चुनौती रखने को तैयार है।
उन्होंने कहा कि नसीम अब पाकिस्तान की टीम में बरकरार रहेंगे और गेंदबाजी कोच वकार यूनुस के मार्गदर्शन में तैयारी करेंगे। वह बंगलादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज़ के लिए भी उपलब्ध रहेंगे।