Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Pakistani Army Confirms Indian army Action - पाकिस्तानी सेना ने की भारतीय वायु सेना कार्रवाई की पुष्टि - Sabguru News
होम World Asia News पाकिस्तानी सेना ने की भारतीय वायु सेना कार्रवाई की पुष्टि

पाकिस्तानी सेना ने की भारतीय वायु सेना कार्रवाई की पुष्टि

0
पाकिस्तानी सेना ने की भारतीय वायु सेना कार्रवाई की पुष्टि
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफ्फूर
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफ्फूर
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफ्फूर

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि भारतीय वायु सेना के विमान उसकी वायु सीमा में उसके कब्जे वाले कश्मीर में घुस गये थे लेकिन उन्हें ‘खदेड़’ दिया गया। सेना ने इस बात की पुष्टि की कि भारतीय वायु सेना के विमानों ने ‘खाली स्थानों’ पर बमबारी की जिससे किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफ्फूर ने मंगलवार तड़के किये ट्वीट में भारतीय वायु सेना के विमानों की ओर से गोलीबारी की बात स्वीकार कर भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई की सफलता की भी पुष्टि कर दी है। यदि इस बमबारी का असर बड़ा नहीं होता तो पाकिस्तानी सेना की ओर से इस प्रकार की स्वीकारोक्ति नहीं की जाती।

गफ्फूर ने कहा,“पाकिस्तानी वायु सेना की ओर से समय पर और प्रभावकारी कार्रवाई के बाद भारतीय विमान ने जल्दबाजी में खाली स्थानों पर बमबारी की लेकिन बानाकोट के पास हमारी सेना ने भारतीय विमानों को खदेड़ दिया।” उन्होंने लिखा,“भारतीय वायु सेना ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन कर हमारी वायु सीमा में घुस आए। पाकिस्तानी वायु सेना ने तत्काल प्रभावी कार्रवाई की। भारतीय वायु सेना विमानों को वापस लौटना पड़ा।”

गौरतलब है कि पुलवामा हमले के ठीक 12 दिन बाद भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने सीमा पार कर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित आतंकवादी ढांचों पर मंगलवार को तड़के भारी बमबारी की जिसमें कई आतंकवादी कैंप पूरी तरह नेस्तनाबूद हो गये।

सूत्रों के अनुसार वायु सेना के 10 से 12 मिराज लड़ाकू विमानों ने तड़के साढ़े तीन बजे मुजफ्फराबाद, बालाकोट और चकोटी जैसे क्षेत्रों में भारी बमबारी की जिसमें पुलवामा हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कई कैंप पूरी तरह जमींदोज हो गये। इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में आतंकवादियों के मारे जाने की भी बात कही जा रही है।