![अभिनंदन का बदला पूरा, गिरफ्तार करने वाले पाक कमांडो को सुरक्षाबलों ने किया ढेर अभिनंदन का बदला पूरा, गिरफ्तार करने वाले पाक कमांडो को सुरक्षाबलों ने किया ढेर](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2019/08/New-Project-52.jpg)
![pakistani commando ahmed khan capture abhinandan killed border](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2019/08/New-Project-52.jpg)
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पकड़ने वाले पाकिस्तानी कमांडो को सुरक्षाबलों ने सीमा पर मौत के घाट उतार दिया है। आपको बता दें, पुलवामा हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की थी। इसमें भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन का विमान पाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसके बाद उन्हें वहां पकड़ लिया गया था।
खबरों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप के एक सूबेदार अहमद खान को भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा के नकियाल सेक्टर में 17 अगस्त को उस वक्त मार गिराया जब वह भारत में घुसपैठियों को प्रवेश कराने की कोशिशें कर रहा था। पाकिस्तान ने जब अभिनंदन को पकड़ा उस दौरान सैनिक अहमद खान भारतीय पायलट के पीछे खड़ा देखा गया था।
आपको बता दें, भारतीय वायुसेना ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी। सेना की इस कार्रवाई में सीमा पार से चल रहे कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था। इसके दूसरे दिन पाकिस्तानी ने भी अपने लड़ाकू विमान भारत में भेजे, ऐसे में जवाब देते हुए अभिनंदन का मिग 21 विमान पाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। लेकिन दबाव के चलते पाकिस्तान को अभिनंदन को रिहा करना पड़ा।