पंजाब के अटारी बॉर्डर पर शुक्रवार को एक और पाकिस्तानी ड्रोन मिला। इन ड्रोन का इस्तेमाल सीमा पार से हथियारों को यहां पहुंचाने के लिए किया गया था। पुलिस ने बताया कि इससे पहले पिछले महीने एक ड्रोन बरामद किया गया था।
22 सितंबर को पंजाब के तरनतारन से आतंकी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) के 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं गिरफ्तार आतंकियों ने पूछताछ में बताया कि पाकिस्तान से 10 से ज्यादा ड्रोन हथियारों की खेप पंजाब पहुंच गई है। पुलिस ने जहां ड्रोन मिला उस इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है।
वहीं पंजाब पुलिस ने 24 सितंबर को बताया था कि पाकिस्तान से 9-16 सितंबर के बीच करीब 8 चीनी ड्रोन के जरिए 80 किलो विस्फोटक सामग्री पंजाब और जम्मू-कश्मीर भेजी गई। पाक के आतंकी संगठन पंजाब और जम्मू-कश्मीर में बड़े धमाकों की साजिश रच रहे हैं। इसके लिए पाक सेना और आईएसआई आतंकी संगठन केजेडएफ का समर्थन कर रही है।
चीन की कंपनी ने तैयार किया ड्रोन
जांच में पाया गया कि बरामद ड्रोन का मॉडल ‘यू10 केवी100-यू’ था और इसका निर्माण चीनी कंपनी टी मोटर्स ने किया था। हेक्साकॉप्टर में ईंट के आकार की चार बैटरियां भी लगी हुईं मिलीं। जांच में सामने आया कि इस तरह के हेक्साकॉप्टर ड्रोन में 21 किलोग्राम की पेलोड क्षमता होती है और ये अलग-अलग पुर्जों को जोड़कर बनाया गया हो सकता है। बाद में इसकी तकनीकी जांच करने पर पाया गया कि क्रैश लैंडिंग की वजह से 20- 25 किलोग्राम का यह ड्रोन क्षतिग्रस्त हो गया था।