जम्मू। भारतीय वायुसेना ने जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में वायु सीमा का उल्लंघन करने पर पाकिस्तानी लड़ाकू विमान एफ-16 को बुधवार को मार गिराया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार पकिस्तान ने बुधवार को राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर भारतीय वायु सीमा में घुसने का प्रयास किया जिसे भारतीय लड़ाकू विमानों ने विफल कर दिया है। रिपोर्टों के अनुसार पाकिस्तानी लड़ाकू विमान जैसे ही भारतीय वायसीमा में घुसे उन्हें भारतीय लड़ाकू विमानों ने वापस खदेड़ दिया तथा एक को मार गिराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने नौशेरा सेक्टर के निकट काल्सियान गोला-बारूद के भंडार पर हमला करने का प्रयास किया था लेकिन उसका निशाना चूक गया था।
इस घटना के बाद से लेह, जम्मू, श्रीनगर तथा पठानकोट हवाई अड्डों पर सुरक्षा बड़ा दी गयी है। मंगलवार रात से ही पाकिस्तानी सेना की ओर से नागरिक बस्तियों तथा अग्रिम चौकियों पर मोर्टार दागे जा रहे हैं।
इस बीच राजौरी प्रशासन ने नियंत्रण सीमा के पांच किलोमीटर के अंदर तक बने सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को बंद रहने के निर्देश दिए है तथा बुधवार को होने वाली परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि भारत ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान के बालाकोट में बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कई ठिकानों को तबाह कर दिया। इस कार्रवाई में करीब तीन सौ आतंकवादियों के मारे जाने की संभावना है।
इस कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान बौखला गया है। वह लगातार नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है और भारत इसका मुंहतोड़ जवाब दे रहा है।