बाड़मेर। राजस्थान के सीमांत बाड़मेर जिले में मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर कस्टम अधिकारियों ने थार लिंक एक्सप्रेस से एक पाकिस्तानी नागरिक से सोने का बिस्कुट बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान से भारत आ रहे पाक-नागरिक शब्बीर हुसैन से शनिवार रात 50 ग्राम वजनी स्विस मार्का वाला सोने का बिस्कुट बरामद किया गया, जिसका बाजार मूल्य एक लाख पैसठ हजार रुपए आंका गया।
यात्री से पन्द्रह हजार रुपए की पेनल्टी भी वसूल की गई। इसी तरह दो अन्य पाकिस्तान नागरिकों से भी कस्टम अधिकारियों ने दो-दो सोने की चूड़ियां बरामद की हैं, जिन्हें उन यात्रियों से नियमानुसार कस्टम ड्यूटी एवं जुर्माना वसूला जाएगा। चार सोने चूड़ियों, जिनमें शुद्ध सोने का वजन लगभग 80 ग्राम है जिसका मूल्य 2,63,126 रुपए बताया जा रहा है।