अजमेर। राजस्थान के अजमेर में भरने जा रहे ख्वाजा साहब के 810वें सालाना उर्स में करीब तीन साल बाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के जायरीनों का जत्था भी शिरकत करेगा।
अजमेर के अतिरिक्त जिलाधीश (शहर) राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पाक जायरीन का जत्था पांच फरवरी शनिवार रात अजमेर रेलवे स्टेशन पहुंचेगा जहां से कड़ी सुरक्षा के बीच बसों के जरिए उन्हें पुरानी मंडी स्थित सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में ठहराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि केंद्र से प्रारंभिक सूचना में 500 जायरीनों की बात कही गई है। अजमेर कितने जायरीन आएंगे इसकी संख्या आने के बाद ही पता चलेगी। पाक जायरीनों के लिए जिला प्रशासन की ओर से नोडल अधिकारी के रूप में भगवंत सिंह राठौड़ की नियुक्ति की गई है।
केंद्र के गृह विभाग से मिली सूचना के बाद जिला प्रशासन, पुलिस एवं खूफिया पुलिस सक्रिय हो चली है और पाकिस्तानी जत्थे को ठहराने के स्थान से लेकर अन्य व्यवस्थाओं के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है।