इस्लामाबाद। पाकिस्तान रंगमंच की जानी-मानी हस्ती जाहीन ताहिरा का मंगलवार तड़के निधन हो गया। वह 79 वर्ष की थीं।
जाहीन ताहिर पिछले करीब दो सप्ताह से अस्पताल में भर्ती थीं। जहां आज सुबह हृदयगति रुकने से उनका निधन हो गया। उनके पौत्र डेनियल शहजाद ने फेसबुक पर अदाकारा के निधन की जानकारी देते हुए लिखा कि मेरी दादी जाहीन ताहिरा नहीं रहीं।
जाहीन ताहिरा को 23 जून को दिल का दौरा पड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें कुछ दिन पहले तक आईसीयू से सीसीयू में भेजा गया था। उन्होंने आज सुबह आगा खान अस्पताल में अंतिम सांस ली।
साठ के दशक से रंगमंच में सक्रिय रहीं जाहीन ने 700 से अधिक नाटकों में अपने अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाईं। वह कई टेलीविजन सीरियलों की निर्माता और निर्देशक भी रहीं। उनके लोकप्रिय नाटकों में ‘खुदा की बस्ती’ और आरुसा भी शामिल हैं।
पाकिस्तान के टेलीविजन क्षेत्र में उनके योगदान के लिए 2013 में उन्हें ‘तमगि ए इम्तियाज’ सम्मान से नवाजा गया था।