Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Pakistani woman gets Indian citizenship after 35 years of marriage - Sabguru News
होम Breaking Pak महिला को 35 साल बाद मिली भारत की नागरिकता, कतार में है अभी कई

Pak महिला को 35 साल बाद मिली भारत की नागरिकता, कतार में है अभी कई

0
Pak महिला को 35 साल बाद मिली भारत की नागरिकता, कतार में है अभी कई
Pakistani woman gets Indian citizenship after 35 years of marriage
Pakistani woman gets Indian citizenship after 35 years of marriage
Pakistani woman gets Indian citizenship after 35 years of marriage

भारत और पाकिस्तान रिश्ते इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहे। दोनों पडोशी देश एक दूसरे को लेकर कुछ न कुछ बयानबाजी करते रहते है। इस बीच भारत सरकार ने पाकिस्तान की एक महिला को 35 साल बाद नागरिकता प्रदान की है। जी हाँ, उत्तर प्रदेश निवासी सैयद मोहम्मद ने पाकिस्तान की जुबेदा (55) नामक महिला शादी की थी। शादी के तुरंत बाद ही उसने भारतीय नागरिकता के लिए अर्जी की थी।

लेकिन सरकार ने कानूनी अड़चनों की वजह से उन्हें भारतीय नागरिकता नहीं मिल पाई। इसके के लिए उन्हें 35 साल का लम्बा इंतजार करना पड़ा। वह 1994 से लॉन्ग टर्म वीजा की मदद से भारत में रह रही थी, इसी हफ्ते नागरिकता प्रदान की गई। अब वह इसके बाद आधार, राशन और वोटर कार्ड जैसे दस्तावेज के लिए आवेदन कर सकेगी। जुबेदा की दो बेटियां रुमेशा (30) और जुमेशा (26) है और दोनों शादीशुदा हैं।

यही नहीं अभी 25 पाकिस्तानी महिलाएं ऐसी हैं, जो भारतीय नागरिकता के लिए इंतजार कर रही हैं। जबकि, कई ऐसे हैं, जो विवाह करके यहां आए लेकिन नागरिकता नहीं मिलने से वर्षों से यहां रह रहे हैं।