Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भारतीय सीमा में हथियार आपूर्ति की पाकिस्तान की कोशिश विफल - Sabguru News
होम Headlines भारतीय सीमा में हथियार आपूर्ति की पाकिस्तान की कोशिश विफल

भारतीय सीमा में हथियार आपूर्ति की पाकिस्तान की कोशिश विफल

0
भारतीय सीमा में हथियार आपूर्ति की पाकिस्तान की कोशिश विफल

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सीमावर्ती कुपवाड़ा जिला के केरन सेक्टर में सतर्क जवानों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से भारतीय सीमा में हथियार आपूर्ति करने की पाकिस्तान की कोशिश को विफल कर दिया है और स्वचालित हथियारों सहित भारी संख्या में गोलाबारूद बरामद किया है।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने शनिवार सुबह बताया कि नियंत्रण रेखा पर पहरा दे रहे जवानों ने दो से तीन आतंकवादियों को केरन सेक्टर में किशनगंगा नदी के पार से एक रस्सी से बंधे ट्यूब में कुछ सामान ले जाते हुए देखा।

कर्नल कालिया ने बताया कि जवान तत्काल वहां पहुंचे और तलाश अभियान शुरू किया। इस दौरान चार एके-74 राइफल, आठ कारतूस, 240 गोलाबारूद सहित युद्ध में इस्तेमाल होने वाली समाग्रियां बरामद की। उन्होंने बताया कि मुस्तैद जवानों ने तत्काल कार्रवाई की जिससे पाकिस्तान की यह नापाक कोशिश विफल हो गई।

उन्होंने बताया कि पूरे जंगली इलाके की घेराबंद कर दी गई है तथा बड़े पैमाने पर तलाश अभियान शुरू किया गया है। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक सुरक्षा बलों की आतंकवादियों से मुठभेड़ नहीं हुई थी।

यह भी पढें

अब ट्रेन चलने के आधे घंटे पहले तक हो सकेगी आरक्षित टिकट की बुकिंग
अमृतसर में दस वर्षीय बेटी के सामने महिला से होटल में गैंगरेप
हरदोई में 4 साल की मासूम बेटी पर बिगडी कलयुगी पिता की नीयत
हिसार में लूट, कार समेत जलाने की घटना : जिंदा निकला कारोबारी
फिरोजाबाद में नाबालिग ने 7 साल की मासूम के साथ किया रेप
खरगोन में 16 वर्षीय लडकी से गैंगरेप के मामले में दो अरेस्ट
जौनपुर में दो नाबालिग़ बहिनों के साथ रेप, दो आरोपी अरेस्ट
फर्रूखाबाद में 9 साल की बालिका के साथ पडोसी ने किया रेप
इटावा में चलती कार बनी आग का गोला,बाल बाल बचे चार लोग
उत्तर प्रदेश : फतेहपुर में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म