इस्लामाबाद । पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद, कैप्टन(सेवानिवृत्त) सफदर को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) अदालत ने सोमवार को अदियाला जेल भेज दिया।
स्थानीय अखबार ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने बताया कि कैप्टन सफदर को रविवार को गिरफ्तार किया गया था और सोमवार को उसे एनएबी अदालत में पेश किया गया। कैप्टन सफदर के अदालत में पहुंचने पर मीडियाकर्मियों के अदालत में प्रवेश पर रोक लगा दी गयी। सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मीडिया कर्मियों को धक्का देकर अदालत से बाहर निकालने की भी रिपाेर्ट है।
मीडियाकर्मियों ने इसका विरोध किया और पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश से मांग की है कि वह धक्का-मुक्की की घटना पर संज्ञान लें। एनएबी के उप महाधिवक्ता सरदार मुजफ्फर ने बताया कि सुरक्षा कारणों से मीडियाकर्मियों के अदालत में प्रवेश पर रोक लगायी गयी।
एनएबी के न्यायाधीश ने हालांकि कहा कि मीडियाकर्मियों को अल अजीजिया स्टेल मिल्स मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में रहने की अनुमति होगी।