Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए मतदान जारी, हिंसा की आशंका
होम World Asia News पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए मतदान जारी, हिंसा की आशंका

पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए मतदान जारी, हिंसा की आशंका

0
पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए मतदान जारी, हिंसा की आशंका
pakistan's general elections 2018
pakistan's general elections 2018
pakistan’s general elections 2018

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आम चुनाव के लिए सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया। शाम छह बजे मतदान समाप्त होते ही मतगनणा शुरू हो जाएगी।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नेशनल असेंबली की 272 और चार प्रांतीय विधान सभाओं की 577 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है। साढ़े 10 करोड़ मतदाता नई सरकार चुनने के लिए मतदान करेंगे।

चुनाव से पहले कराए गए कई सर्वे के अनुसार इस बार का मुकाबला काफी दिलचस्प और नजदीकी है। क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए -इंसाफ (पीटीआई) और भ्रष्टाचार मामले में जेल की सजा काट रहे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज ( पीएमएल-एन)की पार्टी एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं।

ज्यादतर सर्वेक्षण के नतीजे बताते हैं कि इस बार खंडित जनादेश मिल सकता है और ऐसे में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) किंगमेकर की भूमिका अदा कर सकती है।

पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी (पीटीआई) ने सोमवार को ‘रोड टू नया पाकिस्तान’ नाम से जारी अपने चुनावी घोषणापत्र में भारत के साथ बेहतर रिश्ते का वादा किया है। घोषणा पत्र में भारत के साथ शांति सुनिश्चित करने के लिए नीतियां बनाने और कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के तहत सुलझाने की बात कही गई है।

कुल 11,673 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। तीन हजार 428 प्रत्याशी संसदीय सीट के लिए किस्मत आजमा रहे हैं और 8,245 उम्मीदवार विधानसभा सीटों के लिए चुनावी जंग में हैं।
संसदीय सीट के लिए पंजाब से 441, सिंध से 335, बलूचिस्तान से 173 और राजधानी इस्लामाबाद से 36 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

इन सीटों पर बड़ी संख्या में निदर्लीय प्रत्याशी भी चुनावी जंग में हैं। पंजाब से 714, सिंध से 373 खैबर पख्तूख्वान से 386, बलूचिस्तान से 117 और इस्लामाबाद से 33 निदर्लीय उम्मीदवार संसदीय सीटों के लिए चुनाव मैदान में हैं।

विधानसभा सीटों के लिए कुल 8,245 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें 4,389 निदर्लीय प्रत्याशी हैं। पंजाब और सिंध विधानसभा सीटों पर राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों से अधिक निदर्लीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।

पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए 2,256 निदर्लीय और 1,719 राजनीतिक दलों के उम्मीदवार चुनावी जंग में हैं। सिंध विधानसभा चुनावों में 1,186 निदर्लीय और 993 राजीतिक दलों के प्रत्याशी चुनावी मुकाबले में राजनीतिक किस्मत आजमा रहे हैं।

खैबर पख्तूनख्वा में विधानसभा सीटों के लिए में 675 और बलूचिस्तान में 469 उम्मीदवार चुनावी जंग में जिनमें क्रमश: 470 और 477 निदर्लीय उम्मीदवार हैं।

चुनावों में 105,955,409 मतदाता उम्मीदवारों की राजनीतकि भाग्य का फैसला करेंगे जिनमें 59,222,927 पुरुष और 46,730,569 महिला मतदाता हैं। मतदान के लिए 85,000 से ज्यादा पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जिनमें करीब 17,007 को अति संवेदनशील घोषित किया गया है।

दिलचस्प बात यह है कि 1,913 किन्नर मतदाता है जिनमें अकेले पंजाब प्रांत से 1,356 से हैं। वर्ष 2013 के चुनावों में 55 फीसद वोट पड़े थे। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए रिकॉर्ड 371,388 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

पाकिस्तान के क्वेटा में मतदान केंद्र के पास विस्फोट, 28 लोगों की मौत