Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ICJ में पाक के वकील ने साफ कहा, कश्‍मीर मुद्दे पर नहीं है सबूत - Sabguru News
होम World Asia News ICJ में पाक के वकील ने साफ कहा, कश्‍मीर मुद्दे पर नहीं है सबूत

ICJ में पाक के वकील ने साफ कहा, कश्‍मीर मुद्दे पर नहीं है सबूत

0
ICJ में पाक के वकील ने साफ कहा, कश्‍मीर मुद्दे पर नहीं है सबूत
pakistans-lawyer-in-icj-khawar-qureshi-said-no-significant-evidence-to-back-its-claims-of-genocide-in-kashmir
pakistans-lawyer-in-icj-khawar-qureshi-said-no-significant-evidence-to-back-its-claims-of-genocide-in-kashmir
pakistans-lawyer-in-icj-khawar-qureshi-said-no-significant-evidence-to-back-its-claims-of-genocide-in-kashmir

जम्मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटने के बाद से पाकिस्तान दूसरे देशो के सामने बौखलाया हुआ हहि। वह कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्‍लंघन का रोना इंटरनेशनल स्ठर पर कर रहा है, लेकिन उसे इस मसले पर हर जगह से मुँह की खानी पड़ी रही है। अब हाल ही में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) में खुद पाकिस्तान के वकील ने माना है कि उसके पास कोई ठोस सबूत ही नहीं है।

दरअसल, इंटरनेशनल न्यायालय (ICJ) में पाकिस्तान की पैरवी करने वाले वकील ने खुद माना है कि पाक के पास कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्‍लंघन के दावे पुख्‍ता नहीं है, क्‍योंकि इसका उसके पास कोई ठोस सबूत ही नहीं है। इसके साथ ही वकील ने खुद कहा है कि सबूत न होने के चलते इस केस को आईसीजे में नहीं ले जाया जा सकता।

वहीं खावर कुरैशी ने कहा, “इन सबूतों के अभाव में पाकिस्तान के लिए इस मामले को ICJ में ले जाना बेहद मुश्किल है।” गौरतलब है कि बीते दिनों जब पाकिस्तान ने इस मसले को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उठाने की कोशिश की थी, तो उसे वहां पर मुंह की खानी पड़ी थी. इसी के बाद ही पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इस बात का ऐलान किया था कि पाकिस्तान इस मसले को अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ले जाएगा।