श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की मुखिया महबूबा मुफ्ती का ‘पाकिस्तान प्रेम’ सोमवार को उस समय झलका जब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान की आलोचना की जिसमें कहा गया था कि भारत ने दिवाली मनाने के लिए परमाणु बम नहीं रखा है और कहा कि पाकिस्तान ने भी परमाणु बम ईद मनाने के लिए नहीं रखा है।
मोदी ने राजस्थान में रविवार को चुनावी रैली में पाकिस्तान को चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि हमने परमाणु बम को दिवाली के लिए नहीं रखा हुआ है। मुफ्ती जो सत्रहवीं लोकसभा के लिए अनंतनाग संसदीय सीट से उम्मीदवार हैं, ने सोमवार को ट्वीटर पर लिखा कि यदि भारत ने परमाणु बम दिवाली मनाने के लिए नहीं रखा है तो साफ है कि पाकिस्तान ने भी ईद मनाने के लिए नहीं रखा है।
यही नहीं मुफ्ती ने चुनावी रैलियों के दौरान मोदी के भाषणों के स्तर पर भी अपनी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह बात समझ से परे है कि मोदी इतने निचले स्तर तक जाकर बयानबाजी क्यों कर रहे हैं। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि मोदी ने राजनीतिक बहस के स्तर को काफी गिरा दिया है।