इस्लामाबाद। पाकिस्तान के रेडियो उद्योग की प्रमुख हस्ती व वरिष्ठ अभिनेता काजी वाजिद का निधन हो गया है। डॉन न्यूज के अनुसार 87 वर्षीय अभिनेता को दिल में तकलीफ होने पर कराची अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उनके साथी कलाकार जावेद शेख ने कहा कि मैंने यह खबर सुनी और मुझे बड़ी मुश्किल से भरोसा हुआ। मनोरंजन उद्योग के लिए यह बड़ी क्षति है।
रेडियो जगत से 25 सालों तक जुड़े रहने के बाद वाजिद ने 1966 में टीवी का रुख किया। वह रंगमंच और फिल्म कलाकार भी थे।
पाकिस्तान टेलीविजन (पीटीवी) पर ‘खुदा की बस्ती’ जैसे कई कार्यक्रमों में उन्होंने अभिनय किया। इसमें राजा के किरदार ने उन्हें छोटे पर्दे पर मशहूर कर दिया।