पालक्काड। मेलमुरी के राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के जिला पदाधिकारी ए श्रीनिवासन की हत्या की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल ने शुक्रवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के दो और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया, जिससे मामले में गिरफ्तारियों की कुल संख्या छह हो गई। इस मामले से संबंधित चार लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था।
पीएफआई के स्थानीय नेता ए सुबैर और श्रीनिवासन की मौत की जांच कर रहे एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) विजय सखारे ने कहा कि पुलिस ने शुक्रवार को पास के पलक्कड़ शहर में रहने वाले अशरफ और अफथक को हमलावरों की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
इस बीच, सुबैर हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी ने आरएसएस के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया, जो सीधे तौर पर हत्या में शामिल थे। पुलिस ने बताया कि बाकी के बचे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जांच की जा रही है।