गाजा। फिलीस्तीन के प्रधानमंत्री रामी हमदाल्लाह के काफिले के गुजरने के कुछ ही देर बाद गाजा में मंगलवार को विस्फोट हुआ जिसमें वह बाल-बाल बच गए।
एक सीमावर्ती अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री का काफिला गुजरने के तत्काल बाद विस्फोट हुआ। प्रधानमंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। टेलीविजन पर उन्हें एक पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम में शिरकत करते दिखाया गया है।
गाजा में हमास के गृह मंत्रालय प्रवक्ता इयाद अल बोजोम ने कहा कि गाजा के उत्तरी शहर बेत हनोन में प्रधानमंत्री के काफिले को निशाना बनाकर हमला किया गया। इसमें किसी कोई घायल नहीं हुआ है तथा सुरक्षा कर्मी मामले की जांच कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि हमदाल्लाह के काफिले के गुजरने के तुरंत बाद विस्फोट हुआ। एक चश्मदीद ने कहा कि काफिले में शामिल दो कार क्षतिग्रस्त हो गई हैं।